नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब ने जीती अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग फाइनल मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी को 3 विकेट से हराया

Uncategorized
Spread the love


हरिद्वार, 24 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा विजय मर्चेन्ट ट्राफी टीम चयन के लिए आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब ने प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी को 3 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर खेले गए फाइनन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने 39.4 ओवर में 173 रन बनाए। जिसमें अवि शुक्ला ने 49 गेंद पर 38, उत्कर्ष 61 गेंद पर 30, साकेत ने 26 गेंद में 25, मौहम्मद जिशान ने 18 गेंद में 21 रन बनाए। नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य कुमार ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

ऋतिक कुमार ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। अंकित भंडारी ने 8 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब में 39.5 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाकर 3 विकेट से मैच और चैंपियनशिप जीत ली। नाइनटी क्रिकेट क्लब की तरफ से शुभम कुमार ने 67 गेंद में 51, ऋतिक कुमार ने 39 गेंद में 30, मिलन कुमार ने 35 गेंद में 30 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद शादाब ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट, सनत खुराना ने 8 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, तन्मय ने 8 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। नाइनटी क्रिकेट क्लब के आलराउंडर आदित्य कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायरिंग मौहम्मद शाहनवाज, स्वतंत्र कुमार व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य तथा मैच की कमेंट्री कुलदीप सिंह असवाल एवं धर्मवीर सिंह ने की।
मुख्य अतिथी डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सदस्य कौशल शर्मा, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, नरेंद्र बांगा, अनिल खुराना ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी तथा आदित्य कुमार को मैन आफ द मैच, राइजिंग स्टार के एकांश शर्मा को मैन आफ द सीरीज, प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के गेंदबाज सनत खुराना को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज मौहम्मद जिशान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, अंकेश भाटी, योगेश कुमार, राहुल खुराना, पारस चौहान, रितेश यादव, राहुल गुप्ता, शिवम खुराना,चिराग कथूरिया, देव सेठी, सूरज कुमार, मिंटू कुमार, मनजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह चौहान, लिली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *