तनवीर
शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है-कृष्णा कौशिक
हरिद्वार, 4 अप्रैल। आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर रहे नीरारूण फाउंडेशन के संस्थापक कृष्णा कौशिक ने नए शिक्षा सत्र में प्रवेश करने वाले 100 से अधिक बच्चों को कापी, किताब, लेखन सामग्री आदि वितरित की। कृष्णा कौशिक ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। संस्था का प्रयास है कि आर्थिक अक्षमता के चलते कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। इसी प्रयास के तहत बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ उनकी मदद भी की जा रही है।
कृष्णा कौशिक ने कहा कि संस्था के सहयोग से 50 बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। शिक्षा ही बच्चों का भविष्य तय करती है। शिक्षित बच्चे ही देश के विकास में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर पार्षद शुभम मंडोला, संस्था के शिक्षक खुशी दुआ, आरती वैश्य, सोम्या जैन,ऋचा दक्ष, रीना सिंह, राखी अरोङा, पलक कुशवाहा और शशांक तौमर, अनमोल अग्रवाल, वैभव शर्मा्, प्रखर शर्मा्, आशी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।


