तनवीर
हरिद्वार, 5 अक्तूबर। बीएचईएल में अगस्त व सितंबर माह में आयोजित की गई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राजभाषा उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भेल के कार्यपालक निदेशक टी.एस. मुरली ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए टी.एस. मुरली ने कहा कि भेल हरिद्वार राजभाषा हिंदी के प्रचार – प्रसार में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सभी कर्मचारियों के हिंदी के प्रति प्रेम एवं समर्पण का ही नतीजा है कि हरिद्वार इकाई को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए लगातार विभिन्न मंचों से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बीएचईएल हरिद्वार को वर्ष 2023-24 के लिए बड़ी इकाई वर्ग में कॉर्पाेरेट अंतर इकाई राजभाषा शील्ड “प्रथम पुरस्कार” प्राप्त हुआ है। इससे पहले महाप्रबंधक मानव संसाधन अगस्टिन खाखा ने सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए प्रभाग में गत वर्ष के दौरान आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी गतिविधियों एवं विशिष्ट उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
समारोह में टी.एस. मुरली, सीएफएफपी महाप्रबंधक रंजन कुमार तथा अगस्टिन खाखा ने राजभाषा उत्सव के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं, विभागीय राजभाषा वैजयंती तथा राजभाषा चक्रों के विजेताओं एवं बोर्ड परीक्षाओं में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।


