हरिद्वार, 14 नवम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए और श्री बद्रीनाथ समिति को गंगा जल भेंट कर विश्व शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की। सेठी ने सभी देश विदेश वासियों को भगवान बद्री की महिमा बताते हुए जीवन में मानव कल्याण हेतु एक बार श्री बद्रीनाथ के दर्शन की महिमा बताते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में एक बार भगवान श्रीबद्रीनाथ केअदर्शन जरूर करने चाहिए।
