तनवीर
हरिद्वार, 16 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के पहले दिन देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप हेतु प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अपने उद्यमिता संबंधी अनुभव साझा किए।
डा.स्मिता बसेड़ा ने बताया कि इस योजना के द्वारा उद्यमिता के नए-नए अवसर उत्पन्न हो सकेंगे। जिससे राज्य में होने वाला पलायन रोका जा सकेगा। साथ ही ये भी बताया कि शीघ्र ही महाविद्यालय में 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। डा.अजय उनियाल ने छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज, डा.किरण त्रिपाठी, डा.प्रीतम कुमारी, डा.अर्चना वालिया, डा.रूबी तबस्सुम, डा.रूबी ममगाई, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.विशाल शर्मा, डा.प्रियंका परमार, डा.निविंध्या शर्मा, डा.भगवती प्रसाद पुरोहित, गणेश कंसवाल, गौरव गिरी, नीतू आदि मौजूद रहे।