तनवीर
हरिद्वार, 20 मई। कई दिनों से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का इंतजार कर रहे यात्रीयों ने राही होटल स्थित जिला पर्यटन कार्यालय के सामने और ऋषिकुल मैदान पर बनाए गए पंजीकरण केंद्र पर हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने यात्रीयों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की पुलिस से बहस भी हुई। चारधाम यात्रा में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बीती 15 मई से चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हैं। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से भारी संख्या में यत्री हरिद्वार में रूके हुए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। चारधाम पर जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री सोमवार को जिला पर्यटन कार्यालय पहुंचे। लेकिन वहां से फिलहाल आफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने की जानकारी मिलने पर यात्रीयों हंगामा कर दिया।
चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण कराने आई महिला यात्री रेखा ने बताया कि वो बीती 16 मई के हरिद्वार में रुके हुए हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है। उन्हें बताया गया था कि 19 तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। आज 20 मई को भी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए गए है। ऐसे में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अन्य यात्री ने बताया कि उन्होंने बदरीनाथ के लिए गाड़ी बुक की थी। लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण वो आगे नहीं जा पा रहे हैं, न ही ट्रैवल एजेंसी वाला उनका पैसे वापस कर रहा है। ट्रैवल एजेंसी की तरफ से कहा जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन हो जाने पर उन्हें यात्रा करा दी जाएगी।
इसके अलावा ऋषिकुल मैदान पर बनाए गए ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र पर भी यात्रीयों ने पंजीकरण खोलने की मांग करते हुए हंगामा किया। पंजीकरण शुरू करने की मांग कर रही महिला कई महिला यात्री बैरिकेडिंग लांघ कर पंजीकरण काउंटर पर पहुंच गयी। जिससे काउंटर गिर गए। यात्रीयों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम अजय वीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रीयों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि चारों धाम में भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फिलहाल पंजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगायी गयी है। जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर इंतजार कर रहे यात्रीयों को यात्रा पर भेजा जाएगा।


