तनवीर
माल ढुलाई में इस्तेमाल किया जा रहा था चोरी किया गया ट्रक
हरिद्वार, 14 जनवरी। थाना पथरी पुलिस ने ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रक बरामद किया है। आरोपी चोरी किए गए ट्रक पर हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगाकर माल ढुलाई का काम कर रहा था। बीती 5 दिसम्बर को पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट निवासी तसव्वुर रहमान ने पुलिस को शिकायत देकर ट्रक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर चोरी किए गए ट्रक की बरामदगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीमों ने पथरी से लेकर हरियाणा और गुजरात तक के लगभग सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एचपी नंबर के एक ट्रक के संदिग्ध लगने पर उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापामारी की गयी।
संदिग्ध ट्रक के भगवानपुर इंइस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे मे लिया। चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया। उसने बताया कि ट्रक चोरी करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली कागजात तैयार कर ट्रक से गुजरात, हरियाणा, राजस्थान से ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था। पुलिस टीम में थानध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, दीपक चौधरी, जयपाल चौहान, अजित तोमर शामिल रहे।


