तनवीर
हरिद्वार, 17 मार्च। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रवासियों ने सीवर लाइन डाल रही कंपनी ठेकदारों पर लापरहवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाइन डाल रही कंपनी भारी अनियमिताएं बरत रही है। जिस कारण आम जनता का पैदल निकलना और वाहन पर चलना मुश्किल हो गया है। जरा सी बारिश होते ही कीचड़ में गिरकर बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो रहे है।
लोगो के घरों और दुकानों में धूल घुस रही है। जिस कारण जनता में कंपनी के खिलाफ भारी रोष है। सेठी ने बताया कि सरकार द्वारा उतरी हरिद्वार की जनता की मांग पर एक अच्छा कार्य शुरू किया। जिसके लिए जनता ने सरकार का आभार जताया। लेकिन कार्यदायी संस्था के कुछ गैर जिम्मेदार ठेकेदार कर्मचारियों की लापरहवाही और लेटलतीफी से सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है। काम शुरू होने पर अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने एक सड़क पूरी होने पर दूसरी तोड़ने की बात कही। लेकिन अब सभी सड़के खोदकर छोड़ दी गई हैं।
बड़े बड़े गड्ढों के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी लक्ष्मीदत्त शास्त्री, राकेश जमदग्नि, जुगल किशोर ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ का काम पूरा होने पर कही भी गड्ढों को नहीं भरा जाता न ही धूल उड़ने से बचाव के लिए छिड़काव किया जाता है। धूल उड़ने से सांस संबंधित दिक्कत ओर इन्फेक्शन हो रहे हैं। सुनील सेठी ने बताया कि लेटलतीफी और भारी अनियमिताओं से हो रहे कार्य में सुधार लाने के लिए हरिद्वार जिला अधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को भी ठेकदारों की लापरहवाही से अवगत कराया गया है। सेठी ने जिला अधिकारी से संबंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
रोष जताने वालो में मुख्य रूप से रमन सिंह, महेश बलूनी, सोनू पांडे, ललित पांडे, अभिषेक शर्मा, लालजी यादव, गौरव कुमार, मनोज मिश्रा, राजू जोशी, अमित योगी, श्रवण कुमार, अनिल चौहान, गौरव शर्मा, पवन सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, अनिल कोरी, एसके सैनी, दीपक कुमार, रवि बांगा, राकेश सिंह, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राहुल शर्मा, देवेंद्र कुमार, रवि अरोड़ा आदि शामिल रहे।


