हरिद्वार, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता सेवा समिति द्वारा आओ पेड़ लगाओ अभियान की शुरूआत करते हुए नीम, आंवला, आड़ू, अमरूद के पेड़ लगाए। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल और पूरे वर्ष प्रति व्यक्ति 10 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। समिति के सत्यपाल तोमर ने कहा कि जिस प्रकार तापमान में लगातर बढ़ोतरी हो रही है। वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
पर्यावरण और तापमान को संतुलित रखने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल करें। ताकि पौधे वृक्ष के रूप में विकसित हो सकें। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, यशपाल, सत्यपाल सिंह तोमर, विकास राजपूत, अतुल राजपूत, उमेश राजपूत, राजन, विकास, प्रभात राजपूत शामिल रहे।