हरिद्वार, 18 मार्च। थाना पथरी पुलिस ने बहादरपुर जट हत्याकांड के मुख्य आरोपी जतिन चौधरी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना में शामिल रहे जतिन चौधरी पर विभिन्न धाराओं में एक दर्जन के करीब मुकद्मे दर्ज हैं। 3 तीन दिन पूर्व एक्कड़ स्टेशन के पास हुई घटना में जट बहादरपुर निवासी युवक राजन की मौत हो गयी थी। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ और गांव में हालात काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था। घटना में मुख्य आरोपी जतिन चौधरी भी घायल हुआ था। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय पुलिस ने नारसन बार्डर पर रोक लिया था और एम्स में भर्ती कराया गया था।
मृतक राजन के भाई बाबूराम उर्फ अरुण ने थाना पथरी को तहरीर देकर हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 36 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी करते हुए 10 पुलिस टीमों का गठन किया था। आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों ने मुख्य आरोपी जतिन चौधरी सहित 6 लोगों हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र., हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी, हर्षित राठी पुत्र मोनू, बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह को तमंचों व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूछताछ में जतिन चौधरी ने बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26 फरवरी को विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।
पुलिस टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार, एसआई रोहित कुमार, एसआई अजय कुमार, हेडकांस्टेबल विरेन्द्र पंवार, कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर, नवीन कुमार, रविदत्त भट्ट, दिपक चौधरी, मुकेश चौहान, सुखविंदर सिंह, नारायण राणा शामिल रहे।