चेन का टुकड़ा, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम ने क्षेत्र में हुई स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ही दिन में मोबाइल व चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी वारदात के दौरान राहगीरों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचा भी रखता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, चेन का टुकड़ा, तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
16 सितम्बर को शिवालिक नगर निवासी प्रशान्त राय ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार द्वारा शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र के पास मॉर्निंग वॉक कर रही उनकी माता के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस एवं सीआईयू टीम ने सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भाईचारा ढाबा सलेमपुर से आगे जमालपुर जाने वाली नहर पटरी से आरोपी रवि खत्री पुत्र मनोज खत्री निवासी राजबिहार निकट फुटबाल ग्राउण्ड जगजीतपुर थाना कनखल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चेन का टुकडा व 315 बोर का तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके राजा गार्डन स्थित किराए के कमरे से घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ मंें आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है। उसने 14 सितम्बर को शिवालिक नगर में महिला से चेन छीनने के बाद उसी दिन ज्वालापुर में शंकर आश्रम के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी छीना था। चेन का टुकडा व छीना गया मोबाइल फोन उसने अपने साथी को 40 हजार रूपये में बेच दिया था। बाकी बची चेन को वह बेचने जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल संजय रावत राजेन्द्र रौतेला, दीप गौड़, सुमन डोबाल, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल हरवीर, नरेंद्र, वसीम शामिल रहे।


