विडियो:-पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा एनडीपीएस मामले में फरार चल रहा 10 हजार का इनामी

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 नवम्बर। थाना श्यामपुर पुलिस व एलआईयू ने 4 वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। वर्ष 2020 में एसटीएफ देहरादून द्वारा स्मैक तस्करी के मामले में एक आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर थाना श्यामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकद्मे की विवेचना के दौरान मामले में विनय थापा का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसकी तलाश की।

लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी प्रेमनगर देहरादून के अधूरे पते के चलते विनय थापा पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। लगातार फरार रहने पर विनय थापा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट आदि भी जारी हुए। तत्कालीन एसएसपी द्वारा 2022 में विनय थापा पर 5000 रूप्ए का ईनाम घोषित किया गया। जिसे वर्तमान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बढाकर 10,000 रुपये कर दिया। लगातार विनय थापा की तलाश में जुटी पुलिस को प्रेमनगर देहरादून में जांच पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि वह पूर्व में देहरादून में मोटर साइकिल का व्यापार करता था और राजपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ बार में स्नूकर खेलता था।

पुलिस ने स्नूकर बार में जानकारी जुटायी तो पता चला कि 2019 में विनय थापा के नाम पर रजिस्टर्ड एक मोटर साइकिल देहरादून थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सीज की गयी गई थी। पुलिस ने आरटीओ कार्यालय से जानकारी जुटायी तो सामने आया कि आईडी के तौर पर विनय थापा ने अपना आधार कार्ड एवं पासपोर्ट दिया था। पुलिस टीम ने पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि विनय थापा दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों की यात्रा पर कई बार जा चुका है। दूसरी पुलिस टीम ने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया गया और उसकी आदतों, लाइफ स्टाइल को समझने का प्रयास किया।

अलग-अलग टीमों द्वारा जुटायी गयी जानकारियों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस ने विनय थापा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया। पुलिस की कई महीनों की मेहनत से विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और विनय थापा को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे विनय थापा की गिरफ्तारी में थाना श्यामपुर पुलिस के एएसआई इरशाद मलिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कड़ी मेहनत कर फरार ईनामी को खोज निकालने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और शाबादी दी। पुलिस टीम में एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी एसआई विक्रम सिंह बिष्ट, एएसआई इरशाद मलिक, एचएम मनोज भंडारी, एसओजी हेडकांस्टेबल वसीम, हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, एलआईयू कांटेबल विनोद, कांस्टेबल सुदेश खरोला, गंभीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *