ब्यूरो
हरिद्वार, 22 अगस्त। घर में किराए पर रह रही महिला की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बृहष्पतिवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही महिला की नाबालिग बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर 13 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पॉक्सो व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि आरोपी पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहा था। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले बच्ची के पिता का देहात हो गया था। मां बच्चों को लेकर किराए के मकान में रह रही थी। मां के बाहर काम पर जाने के बाद आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने महिला एसआई ललिता चुफाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। मुकद्मा दर्ज करने बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी मोहित पुत्र रमेश निवासी बकरा मार्केट ज्वालपुर को लाल पुल निकट नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया।