तनवीर
हरिद्वार, 23 अगस्त। गोविन्दपुरी में महिला की चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल रहे उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
15 अगस्त को मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तिी गोंविंदपुरी में एक महिला की चेन झपटकर फरार हो गए थे।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू पुत्र बृजपाल निवासी नयाबांस थाना झिझांना जनपद शामली उत्तर प्रदेश को रेलवे स्टेशन पानीपत हरियाणा से दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस टीम एसआई नवीन नेगी, कांस्टेबल सुनील शर्मा, नवीन क्षेत्री, हरवीर शामिल रहे।