तनवीर
हरिद्वार, 26 जुलाई। घर में घुसकर आईपैड चोरी करने के आरोपी को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोच लिया। आरोपी नशे का आदि है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। रामधाम कालोनी निवासी शिवम ने रात्रि में घर में घुसे अज्ञात चोर द्वारा एप्पल आईपैड चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था
। मुकद्मा दर्ज करने के पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुये कुछ घण्टो के अन्दर शिवालिक नगर से कृपाल नगर जाने वाले रास्ते पर पर चैकिंग के दौरान आरोपी सौरभ पुत्र जोगेन्द्र निवासी गिद्दावाली गली रावली महदूद ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किया गया आईपैड बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी उसने बताया कि नशे की जरूरत पूरी करने के लिए आईपैड चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप अतवाड़िया, कांस्टेबल कुंवर राणा शामिल रहे।