तनवीर
हरिद्वार, 31 जनवरी। थाना कनखल पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर ले जाने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बृहष्पतिवार को थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने घर आए परिचित बब्बू पुत्र ओमी निवासी भीखनपुर सरकी थाना सैद नंगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश पर चीज दिलाने के बहाने उनकी 3 वर्षीय बेटी का अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बच्ची गुडिया की मां ने आरोपी का अपनी एक परिचित महिला से विवाह से कराया था। लेकिन बब्बू के शराब पीने ओर मारपीट करने की वजह से उसकी पत्नि उसे ंछोड़कर चली गयी।
बब्बू गुड़िया की मां को इसका जिम्मेदार मानता था और उस पर पत्नि को वापस लाने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। सबक सिखाने के इरादे से बब्बू कनखल पहुंचा और बच्ची को चीज दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, महिला एसआई भावना पंवार, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, संजू सैनी, उम्मेद, सीआईयू हेडकांस्टेबल वसीम शामिल रहे।