तनवीर
हरिद्वार, 23 अक्तूबर। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के माता पिता सिडकुल स्थित कंपनी में काम करते हैं। 18 अक्तूबर को जब पति पत्नी काम पर गए हुए थे तो पड़ोस में किराए पर रहने वाले आरोपी ने किशोरी को घर पर अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी भी सिडकुल में सी एंड एस कंपनी में काम करता है। घटना का पता चलने पर किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी किरायेदार गुप्ता का मकान रामधाम कालोनी को नामजद करते हुए बेटी के साथ दुष्कर्म का मुकद्मा दर्ज कराया था।
पोक्सो व अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसआई पूजा पाण्डेय व कांस्टेबल अर्जुन रावत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गैस प्लान्ट स्थित विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्रा.लिमिटेड के सामने ग्राउण्ड से आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।


