तनवीर
हरिद्वार, 25 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशे की हालत में घर में तोड़फोड़ और मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती रात चेतक पुलिसकर्मियों को कस्साबान निवासी जमील अहमद ने सूचना दी कि उसका पुत्र शराब के नशे में घर में तोड़फोड़ ओर मारपीट कर रहा है। उसके पास चाकू भी है। सूचना पर कांस्टेबल भागचन्द्र राणा व अरूण कोटनाला मौके पर पहुंचे और झगड़े व मारपीट पर उतारू नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी नवाज शरीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया है।


