तनवीर
हरिद्वार, 28 अगस्त। थाना बुग्गावाला पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका सपना के परिजनों ने 26 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला व अन्य परिजनों को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने खेड़ी पुल से आरोपी पति सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतका सपना का विवाह तीन वर्ष सागर से हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सुनील रमोला व कांस्टेबल हरिओम शामिल रहे।


