तनवीर
हरिद्वार, 11 सितम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 1 किलो गांजा व 228 ग्राम चरस बरामद हुई है। मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान से ओमदत्त पुत्र जोगीराम निवासी-ग्राम अजीतपुर थाना कनखल को 107.60 ग्राम चरस, जोगेंदर पुत्र धर्मपाल निवासी जियापोता ,थाना कनखल को 120 ग्राम चरस व अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान निवासी रेलवे फाटक मारवाडी धर्मशाला के पीछे निर्मला छावनी को 1 किलो 10 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो ंके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई चरण सिंह चौहान, एसआई संजीत कण्डारी, कांस्टेबल हरीश रतूडी, कमल मेहरा, रमेश चौहान शामिल रहे।