तनवीर
बंद घर का ताला तोड़कर चुरायी थी 2 लाख 80 हजार रूपए की ज्वैलरी
हरिद्वार, 16 अगस्त। बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए की ज्वैलरी चोरी करने की घटना के अंजाम देने के आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी की गयी 2,80,000 रूपए कीमत की ज्वैलरी बरामद कर ली है। लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौहल्ले का ही रहने वाला है। शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया इंदिरा बस्ती निवासी प्रीती ने पुलिस को तहरीर देकर घर का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोर द्वारा संदूक में रखे सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके व एक अंगूठी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्म दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने छानबीन करते हुए पीर की मजार जाने वाले रास्ते पर रपटे के पास से अमन थापा उर्फ़ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती को चोरी किए गए जेवरात समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल परविन्दर, पंकज तिवारी शामिल रहे।