तनवीर
हरिद्वार, 20 अगस्त। लावारिस घूमते मिले तीन नाबालिगों को लकसर पुलिस ने परिजनों से मिलवा दिया। दिल्ली से लोकल ट्रेन में बैठकर तीनों नाबालिग लकसर पहुंचे थे। मंगलवार को लकसर कोतवाली के पुलिसकर्मियों को 8 से 12 वर्ष के 3 नाबालिग बच्चे लावारिस हालत मे भटकते मिले। पुलिसकर्मियों ने बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनो के सम्बन्ध में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन डरे सहमे होने के कारण बच्चे अपना पता स्पष्ट नही बता पा रहे थे।
जिस पर पुलिसकर्मी तीनों को अपने साथ कोतवाली ले आए और खाना खिलाया। बच्चे जब कुछ सामान्य हुए तो पूछताछ करने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्चो के पास उनके परिजनों व परिचितो के सम्पर्क नम्बर नही थे। जिस कारण पुलिस को परिजनों तक पहुचने में कडी मेहनत करनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाकर बच्चों के परिजनों से संपर्क किया।
जानकारी मिलने पर बच्चे लकसर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चो में से 2 बच्चे सगे भाई व एक उनका दोस्त है, जो 18 अगस्त को दिल्ली से लोकल ट्रेन में बैठकर लकसर पहुंचे गए थे। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।