तनवीर
बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आयी थी महिला
पुलिस ने रेस्क्यू कर पति के सुपर्द किया
हरिद्वार, 17 अगस्त। देहरादून से मासूम बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आयी महिला को बच्चियों सहित रेस्क्यू कर नगर कोतवाली पुलिस ने परिवार को बिखरने से बचा लिया। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने महिला को उसके पति के सुपर्द कर दिया।
17 अगस्त की रात लगभग 12ः30 बजे कंट्रोल रूम से नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला अपने पति से विवाद के चलते देहरादून से अपनी दो बच्चियों सहित हरकी पैड़ी आ गई है और पति को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 टीमें गठित कीं। जिनमें 4 टीमों को ग्राउंड पर तथा 2 टीमों को कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला व बच्चियों की तलाश हेतु लगाया गया। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस टीम को काफी प्रयासों के बाद महिला व उसकी बच्चियां अपर रोड से घाट की ओर जाते हुए दिखायी दी। ग्राउंड पर महिला को तलाश कर रही टीम कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
इसके बाद महिला के पति को बुलाकर उसकी व उसके पति की हरकी पैड़ी चौकी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द कर दिया। पत्नि और बच्चियों के सुरक्षित मिलने पर पति ने पुलिस का आभार जताया।