Prem hospital प्रेम हॉस्पिटल ने लांच किया अफोर्डप्लान स्वास्थ्य कार्ड

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मरीजोें के लिए वरदान साबित होगा अफोर्डप्लान स्वास्थ्य कार्ड-डा.संध्या शर्मा

हरिद्वार, 22 दिसम्बर। प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशयलिटी ने अफोर्डप्लान स्वास्थ्य कार्ड लांच किया है। कार्ड धारकों को प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशयलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर खन्ना नगर, शर्मा इमेजिंग ज्वालापुर और उत्तरांचल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर प्रेम नर्सिंग होम ज्वालापुर नगद भुगतान पर कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
प्रेम हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डा.संध्या शर्मा, डा.शौर्य शर्मा, अफोर्डप्लान के सीईओ आदित्य शर्मा, नेशनल सेल्स मैनेजर मनीष सिंह और नॉर्थ जोनल हेड अपूर्व श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कार्ड लांच किया।
डा.संध्या शर्मा ने कहा अफोर्डप्लान स्वास्थ्य कार्ड कैश भुगतान करने गले मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। इलाज के दौरान मरीज को तुरंत कैशबैक प्राप्त होगा। जिसका उपयोग वे भविष्य में इन्हीं अस्पतालों या रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी केंद्रों पर किसी भी स्वास्थ्य सेवा के लिए कर सकेंगे। यह कदम मरीजों की जेब पर पड़ने वाले भार को कम करने की एक सार्थक कोशिश है।
डा.शौर्य शर्मा ने कहा कि आज के समय में तकनीक और वित्तीय नियोजन का स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ना बहुत जरूरी है। इस कार्ड के माध्यम से हम अपने मरीजों को न केवल बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दे रहे हैं। बल्कि उन्हें एक ऐसी वित्तीय बचत प्रणाली से जोड़ रहे हैं, जो उनके भविष्य के उपचार को भी सुरक्षित और सस्ता बनाएगी। कंपनी के सीईओ आदित्य शर्मा ने बताया कि यह कार्ड डिजिटल इंडिया और सुलभ स्वास्थ्य के विजन को मजबूती देता है। यह कार्ड विशेष रूप से उन मरीजों के लिए है जो बीमा के दायरे में नहीं आते। उन्हें अब हर बिल पर सीधे बचत होगी। यह कार्ड प्रेम हॉस्पिटल की ओपीडी, आईपीडी के साथ शर्मा इमेजिंग की रेडियोलॉजी सेवाओं और लैब टेस्ट पर भी समान रूप से लागू होगा।
इस अवसर पर मानुषी डे, एस.कुमार, अभिषेक सिन्हा, आदित्य शर्मा, मनीष गुप्ता, अपूर्व श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *