पुण्यदायी अभियान सेवा समिति ने किया शर्बत वितरित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 जून। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के अवसर पर पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के तत्वावधान में ज्वालापुर रेलवे फाटक रोड़ पर छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए ठंडा शर्बत वितरित किया गया। समिति के प्रान्तीय प्रभारी रवीन्द्र गोयल ने बताया कि ज्येष्ठ माह मे शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। प्रत्येक सनातनी को इस दिन मां गंगा को समर्पित कर मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिये मां गंगा के पूजन के उपरांत स्नान करना चाहिए। तदुपरांत देवो के देव महादेव का जलाभिषेक करने से साधक को इच्छा फल की प्राप्ति होती है एवं सभी संकट एवं कष्ट दूर हो जाते हैं।

समिति के अध्यक्ष बीके महता ने कहा कि राजा सगर के पुत्रों को मोक्ष दिलाने हेतू मा गंगा अवतरित हुई थी। संगठन मन्त्री अवनीश गोयल ने कहा कि पिछले 22 वर्षाे से पुण्यदायी अभियान सेवा समिति पितृ पक्ष मे लावारिस व्यक्तियो की अस्थियो का विसर्जन करती आ रही है। इस वर्ष भी 28 सितंबर को हजारों लावारिस व्यक्तियो की अस्थिया विसर्जित की जायेगी।

कार्यक्रम मे पूर्व विधायक संजय गुप्ता, डा.विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, अमित सैनी, अशोक गुप्ता, जानकी प्रसाद, आनंद प्रकाश टूटेजा, डा.चन्द्रधर काल, कुलदीप, यशपाल, डा.संदीप मलिक, मनीष गुप्ता, रविदत्त शर्मा, अनिल गुप्ता, भारतभूषण, चंद्रकांत अग्रवाल, महेश काला, प्रेमचन्द पोखरियाल, रामविजय, ओडी शर्मा, पवन कुमार, ओमप्रकाश डूडेजा, मयंक गुप्ता, सुनील मोदी, रणबीर चौधरी, कौशल सक्सेना, अरूण कुमार गुप्ता, गणेशदत्त अग्रवाल, लक्ष्मीचंद शर्मा, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र शास्त्री, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।
फोटो नं.9-शर्बत वितरित करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *