रेलवे स्टेशन पर पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने मोर्चा संभाला:- देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

आंतकियो के साथ गोला बारुद होने पर कमांडो ने भी मोर्चा सभाला

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले की बहुत तेजी से तैयारियां चल रही हैं, कुंभ मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजमात किए गए हैं,ऐसे में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले व वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बनाने की सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता (ATS) ने मोर्चा संभाल लिया।

वहीं पूरे इलाके को सील भी किया गया। असलियत की तरह लग रही मॉक ड्रिल का आयोजन इसीलिये किया गया,जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटने की तैयारियों को देखा जा सके।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल के दौरान कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई,पुलिस और एटीएस ने मिलकर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने इस मॉक ड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया।
बता दें कि मॉक ड्रिल का आयोजन कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में किया गया था। कुंभ मेले के आयोजन को लेकर जोर-शोरों से तैयारियां चल रही हैं।

हर तरह से भीड़ को संभालना, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त को ध्यान में रखकर तैयारियों का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *