तनवीर
हरिद्वार, 8 अगस्त। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित की गयी राखी बनाने की प्रतियोगिता में छात्राआंे ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर और अनोखी राखियां बनाईं। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने मिलकर सामूहिक रक्षाबंधन समारोह मनाया।
इस दौरान छात्राओं ने अपने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और छात्रों ने अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया। छात्राओं ने अपने शिक्षकों को भी राखी बाधकर उनके प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने धन्यवाद संदेश के साथ किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सराहना की।