कच्ची शराब समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दीपक उर्फ दिपांकर पुत्र मनोजरंजन दास निवासी जिलामारा थाना नन्दीग्राम जनपद पूर्व मैदनीपुर (प.बंगाल) हाल पता- भोगपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र ंिसंह, कांस्टेबल विरेन्द्र, संजय पंवार शामिल रहे।
देशी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए राधे पुत्र स्वर्गीय दुर्गापाल निवासी बड़ी सड़क थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 56 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
शराब समेत दो पकड़े
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। थाना बुग्गावाला पुलिस ने कच्ची व देशी शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मोजाहिदपुर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश पुत्र सतपाल निवासी मुजाहिदपुर के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा थाना पुलिस टीम ने वैंको फैक्ट्री बन्दरजूड से आरोपी जयचन्द पुत्र इलम चन्द निवासी माण्डूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ.प्र. को देशी शराब के 96 पाउच समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।