विडियो:-संत महापुरूषों व अभिनेता मनमोहन तिवारी ने किया कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 लांच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अप्रैल। सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन की और से आयोजित कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 का उद्घाटन निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं सनातन रक्षक परिषद के अध्यक्ष स्वामी महेशानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्यक्रम के संचालक एवं एंकर फिल्म अभिनेता मनमोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी ने कहा कि बच्चों में अध्यात्म और ज्ञान जगाने के लिए सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिता का आयोजन आवश्यक एवं सकारात्मक पहल है। सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन की और से आयोजित कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 ऐसी अध्यात्मिक और सामाजिक प्रतियोगिता है, जो बाल प्रतिभाओं को धर्म और ज्ञान का पाठ सिखाती है। कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 कार्यक्रम समाज को नई दिशा देगा।


महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 उभरती हुई बाल प्रतिभाओं में अध्यात्म धर्म और संस्कृति का ज्ञानवर्धन करेगा। पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि ज्ञान सम्राट सीजन-2 के लिए देशभर में ऑडिशन किए जाएंगे। ऑडिशन की शुरूआत हरिद्वार से होगी। सनातन के इस युग में ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता थी जो समाज को नई दिशा दे सके। इसमें पांचवी से लेकर नौंवीं कक्षा तक के बच्चों को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। विजेता को एक लाख रूपए का पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए अप्रैल माह के अंत में ऑडिशन किए जाएंगे। संस्था के सचिव निर्मलदास ने कहा कि बच्चों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करने की दिशा में सनातन रक्षक परिषद की पहल प्रशंसनीय है। कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 के संचालक एवं एंकर होंगे मनमोहन तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों को अपनी संस्कृति को जानने समझने अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म सनातन पर किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधांशु, प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष शोभना शर्मा, खुशी, काजल और प्रवेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *