संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 25 अगस्त। संकल्प सेवा परमो धर्म की और मेट्रो हॉस्पिटल के संयोजन में ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा के समीप अनमोल आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में आए लोगों की बीपी, शुगर, आंखों की जांच के साथ ईसीजी भी मुफ्त की गयी। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहजानंद महाराज एवं विशिष्ट अतिथी संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था के संरक्षक अवधूत मंडल आश्रम श्री हीरादास हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज ने फीता काटकर किया। जांच शिविर में सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी।

संस्था की अध्यक्षा रंजीता झा ने बताया कि गठन के महज 1 वर्ष में संस्था ने जनकल्याण के लिए कई कार्य किए हैं। जिससे आमजन को फायदा पहुंचा है। उन्होंने बताया कि संस्था बच्चों, महिलाओं एवं गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, डा.अनीता भारती, संस्था के उपाध्यक्ष बृजभूषण तिवारी, महासचिव तरुण शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, सहकोषाध्यक्ष संगीता बंसल, मंत्री अर्चना झा, गौरव गौड़, वरिष्ठ सदस्य संतोष झा, यतीश राठौर, इंद्रपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह, गौरव भाटिया, अमित चौहान, विकास सिंह, अंकित शर्मा, विजय शंकर चौबे, टीकाराम, हरिनारायण त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, प्रहलाद, रुचि ओझा, राजेश शर्मा, नीतू, ममता, राधा, शिवानी, कमला, रिदम, सुचिता, ज्ञानप्रकाश, सपना पंडित, अनीता गुप्ता, शोभा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *