सप्तऋषि, गुरूकुल और बीएड विभाग की टीम ने जीते मैच
हरिद्वार, 25 अक्तूबर। संस्कृत छात्र परिषद द्वारा पंतदीप मैदान में आयोजित की जा रही संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच जय भारत एवं सप्तऋषि के मध्य खेला गया। जिसमें जय भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप भट्ट की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सप्तऋषि को 140 रनों का लक्ष्य दिया। सप्तऋषि की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गुरुकुल व ऋषिकुल के मध्य खेले गए दूसरे मैच में गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिकुल की टीम 160 रन ही बना सकी और 22 रन से मैच हार गयी। अखिलेश पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बीएड विभाग व रामानुज के मध्य खेले गए मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए रामानुज की टीम ने अंकित उनियाल के शानदार 50 रन की बदौलत 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामानुज की टीम तीन रन से मैच हार गई। शानदार 50 रन बनाने वाले अंकित उनियाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अजय गिरी, वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग का कमेटी के संरक्षक रितेश गौड़ व अध्यक्ष संजय बोहरा ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कमेटी के कोषाध्यक्ष नवदीप त्रिपाठी, संजय जोशी, विवेक जोशी, अंकुर शर्मा, रामकुमार, पंकज जोशी, करण पंत, अनीश मिश्रा, शिवम देव पांडे, अंकित उनियाल, प्रवीण देव पांडे आदि मौजूद रहे।


