तनवीर
हरिद्वार, 2 फरवरी। बसंती पंचमी के अवसर पर भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मां सरस्वती का पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल, प्रबंध समिति के सदस्य, शिशु मंदिर के प्रबंधन सदस्य अमरनाथ सैनी, प्रधानाचार्य कमल रावत, सुरेश सिंघल, रेखा सिंघल, दीप्ति, यजमान नीरज, लीना, सचिन, कीर्ति एवं पुरातन छात्र वैभव, अभिभावक आराधन, प्रमिता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। हवन यज्ञ द्वारा विद्यारम्भ संस्कार का प्रारंभ किया गया। हवन यज्ञ में रूद्र प्रताप शास्त्री, तारा दत्त जोशी तथा दिनेश पुरोहित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमनी चौहान तथा छात्रा अनुष्का एवम वंशिका ने किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि रेखा सिंघल और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को बसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी।


