अमरीश
हरिद्वार, 23 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने व सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए श्याम पुत्र चेलिया निवासी मौहल्ला कड़च्छ के कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और आयुष पुत्र प्रीतम निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर को सट्टा पर्ची, पैन व 1150 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार गया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।