किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के साथ मजबूत आंदोलन खड़ा करेगा संगठन-धर्मेन्द्र चौधरी
हरिद्वार, 20 जून। भूपतवाला स्थित कबीर आश्रम में आयोजित भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन किसान हितों की रक्षा, संगठन को सशक्त बनाने और देशभर में किसान पंचायतों के प्रभावी संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया। शिविर में संगठनात्मक मजबूती, कृषि नीति, प्राकृतिक खेती, न्यूनतम समर्थन मूल्य और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में आए किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन देशभर में किसान पंचायतों के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएगा और मजबूत जनआंदोलन खड़ा करेगा। भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय सचिव डा.मन्नू सिंह तोमर ने भी किसानों को संबोधित किया।
इस दौरान वरिष्ठ किसान नेता प्रवीन चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख रामकिशन, मोनिका गोयल, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.रणधीर सिंह, गांव किसान उन्नयन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ठेनुआ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।