तनवीर
हरिद्वार, 9 मार्च। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित कुष्ठ आश्रम पहुंच असहाय बच्चों के साथ होली पर्व मनाया। होली पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सुनील सेठी ने बताया कि जाहन्वी मार्केट और बस स्टैण्ड की व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए व्यापारी संगठन के साथ होली मिलन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। सेठी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि कॉरिडोर निर्माण के लिए कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए।
जिससे किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित ना हो। कुष्ठ आश्रम में बच्चों के साथ होली मनाने के साथ उन्हें पिचकारी, रंग, गुलाल, मिठाई आदि वितरित की। सुनील सेठी ने कहा कि बड़ा पीड़ादायक है कि आज जहां पूरा देश होली पर्व को धूमधाम से मना रहा है। वहीं हरिद्वार के कुछ व्यापारियों के विस्थापन की खबर से हरिद्वार में तमाम व्यापार मंडलो को होली कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ रहा है। सभी से ये अपील करते हुए कहा कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्यौहार मनाना चाहिए।
इस बार जरूरतमंद बच्चों को खुशियां बांटे। सेठी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे प्यार सौहार्द के साथ नशे से दूर रहकर होली मनाने की अपील भी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि बांगा, अनिल कोरी, महेश बलूनी, राजेश जोशी, रमन सिंह, राकेश सिंह, लक्की अनेजा, गौरव खन्ना, एसएन तिवारी, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, पंकज माटा, नंदकिशोर पांडे आदि मौजूद रहे।


