तनवीर
हरिद्वार, 5 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सीनियर सिटीजन के लिए अलग से आवास नीति लाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे जल्द से जल्द से मूर्त रूप देने की मांग की है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सीनियर सिटीजन आवास नीति के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है।
उसके अनुसार आवासों के पास ओपन एरिया, हॉस्पिटल, मनोरंजन के साधन, योगा और पूजा पाठ के लिए धर्मस्थल, आवास में रैम्प की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस नीति से गरीब, मध्यम वर्गीय, उच्च वर्गीय सीनियर सिटीजन को सीधे तौर पर लाभ होगा। सरकार सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय सुविधा को सरल बनाने के लिए यह हाउसिंग पॉलिसी ला रही है सरकार की सोच है कि ऐसे मकान बनाएं जाएं जो केवल बुजुर्गों के लिए ही हो। संगठन ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार के निर्णय की सराहना की।
साथ ही यह भी कहा कि शासन स्तर पर सीनियर सिटीजन आवासीय नीति का ड्राफ्ट देर से तैयार किया गया है। लेकिन कहावत है देर आए दुरुस्त आए। बैठक में अरुण राणा, हरदयाल अरोड़ा, विद्यासागर गुप्ता, रामसागर सिंह, हरिनाथ धीमान, शिवबचन सिंह, शिवचरण भास्कर, सुभाष ग्रोवर, बाबूलाल सुमन, अतर सिंह, महेशचंद शर्मा, श्याम सिंह, अशोक गुप्ता, ऋषिपाल सिंह, द्वारका दास शर्मा, भोपाल सिंह, संतोख सिंह, चौधरी बदन सिंह, केपी शर्मा, पीसी धीमान, शिवचरण आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।