तनवीर
हरिद्वार, 18 सितम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के सदस्यों ने अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में एचआरडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर नहर पटरी पर सैर के लिए जानेे वाले बुजुर्गो की सुविधा के लिए नहर पटरी को समतल कराने, सफाई और प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने तथा नहर पटरी के गेट को बंद कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सिंहद्वार से मायापुर तक नहर पटरी पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग सुबह शाम टहलने जाते हैं। लेकिन नहर पटरी में गढ्ढे हो गए हैं।
जिनमें बरसात का पानी भरने से मच्छर पैदा हो रहे हैं। पथ प्रकाश व्यवस्था बंद होने से अंधेरा रहता है। गेट बंद नहीं होने से दोपहिया और तिपहिया वाहन पटरी पर फर्राटे से चल रहे हैं। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए नहर पटरी पर व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए।
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही व्यवस्थाएं ठीक कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यासागर गुप्ता, सुखबीर सिंह, एससीएस भास्कर, हरदयाल अरोड़ा, सुभाषचंद्र ग्रोवर, रामसागर सिंह, बाबूलाल सुमन, शिवचरण सिंह आदि शामिल रहे।


