तनवीर
हरिद्वार, 12 सितंबर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एंबुलेंस ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी की लोहे की रॉड से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी सीधे कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
11 साल का रिश्ता बना मौत की वजह:
पुलिस के अनुसार, मुकेश भभूतावाला बाग का निवासी है और पिछले 11 सालों से शिवलोक कॉलोनी की पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था। पिंकी हरिद्वार में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की 8 साल की बेटी भी है, जबकि मुकेश की पहली पत्नी से उसके दो जवान बेटे हैं।
घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसारमुकेश आधी रात पिंकी के घर पहुंचा और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद मुकेश सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती जांच में शक और आपसी मनमुटाव के कारण हत्या की बात सामने आ रही है।
- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की लोहे की रॉड को बरामद कर लिया गया है।
- पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
क्षेत्र में सनसनी:
इस वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पिंकी और मुकेश के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और हत्या के पीछे के सही कारणों की जांच कर रही है।