एनएचएआई के परियोजना निदेशक (पीडी) को पत्र भेजकर की दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक के नाले की सफाई व मरम्मत की मांग

Haridwar News
Spread the love

नाले की शीघ्र सफाई कराये एनएचएआई: अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार (27 जून)। दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नाले की सफाई व मरम्मत को लेकर क्षेत्र के निवृत पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक (पीडी) को पत्र भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नाले का निरीक्षण करते हुये भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि मानसून सिर पर है, एनएचएआई ने अभी तक क्षेत्र के नाले की सफाई की सुध नहीं ली है।
दूधाधारी चौक से लेकर पुराना आर.टी.ओ. व पावन धाम तिराहे तक नाला कूड़े व मलबे से भरा पड़ा है, यही नहीं नाला अनेक स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। नाले के किनारे टूटी हुई रैलिंग व बेढब रूप से अनेक स्थानों पर निकले सरिये दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।
अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि यह क्षेेत्र वर्षा काल में डूब क्षेत्र बन जाता है, ऐसे में यदि नाले की शीघ्र सफाई व मरम्मत नहीं हुई, तो सप्तसरोवर मार्ग, मुखिया गली, आदर्श नगर, पावनधाम मार्ग जैसे क्षेत्रों में जलभराव भारी नुकसान पहुंचायेगा।
भाजयुमों नेता विदित शर्मा ने कहा कि एनएचएआई ने दूधाधारी चौक तक नालांे की सफाई कराई है, उससे आगे नाले अवरुद्ध पड़े हैं। जिससे जल निकासी बाधित होगी। उन्होंने कहा कि यदि नाले की सफाई नहीं कि गई तो लगभग 10 हजार की आबादी को बरसात में जलभराव की समस्या झेलनी पड़ेगी।
इस सन्दर्भ में वार्ता करने पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप गोसांई ने कहा कि वह अतिशीघ्र स्थलीय निरीक्षण करवाकर नाले की सफाई व मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष मुकेश पुरी, राजेश पुरी, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, आदित्य यादव, राघव ठाकुर, सतनाम सिंह, राकेश सिंह, शशिकांत, अरविंद पाल, व्यापारी नेता संजय पाल, विजय पाल, गोपी सैनी, दिनेश शर्मा, रुपेश शर्मा, सतीश पाल, किशन पाल समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने जनहित में शीघ्र नाला सफाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *