ब्यूरो
हरिद्वार, 1 मई। शिवसेना यूबीटी के जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर हरिद्वार में बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानियों की जांच करने की मांग की है। विशाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसे देखते हुए हरिद्वार में भी मुहिम चलायी जाए। विशाल शर्मा ने कहा कि हरिद्वार देव भूमि है। यदि शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो शिवसेना अपने स्तर से पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मुहिम चलाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव चंद्रशेखर चौहान, ओमकार चौधरी, जिला महासचिव बबलू शर्मा, सोनू धीमान, मोहित चौधरी आदि शामिल रहे।


