तनवीर
हरिद्वार, 4 नवम्बर। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर गगा का जलस्तर बढ़ाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार आते हैं। भारी भीड़ के चलते सभी श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाते हैं। इसीलिए अमरापुर घाट से लेकर सिंह द्वारा तक घाटों का निर्माण किया गया है। जिसमें जलस्तर काफी कम है। जिससे श्रद्धालुओं के लिए समस्या बनी हुई है। यदि जलस्तर नहीं बढ़ा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द गंगा का जलस्तर बढ़ाया जाए, ताकि श्रद्धालु आसानी से घाटों पर स्नान कर सकें। घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था भी की जाए। पंडित अधीर कौशिक ने श्रद्धालुओं से तीर्थ की मर्यादा का पालन करते हुए स्नान करने तथा गंगा स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील भी की।


