राकेश वालिया
देश के विकास में पत्रकारिता की अहम भूमिका-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 20 जुलाई। जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया और महामंत्री अनिल बिष्ट ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने राकेश वालिया और अनिल बिष्ट को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। विभिन्न घटनाओं को समाज तक पहुंचाने ओर समाज की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समाधान कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है।
देश के विकास में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। पत्रकार जहां सरकार की विभिन्न नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के समक्ष रखते हैं। वहीं स्वच्छ आलोचना से सरकार का मार्गदर्शन भी करते हैं। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाना ही जिला प्रेस क्लब का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकार हितों को मजबूत करने का काम किया जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता कई चुनौतियों का सामना कर रही है। चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की समस्याओं को आगे लाना और उनका समाधान कराना ही पत्रकारिता का लक्ष्य है।