हरिद्वार, 21 अगस्त। श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार की बैठक का आयोजन रामलीला भवन में किया गया। बैठक में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ रामलीला का आयोजन करने निर्णय लिया गया। श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी के अध्यक्ष सुनील भसीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा एवं संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार अपना 102 वा वार्षिकोत्सव आयोजित कर रही है। जिसका शुभारंभ पंद्रह सितम्बर को ध्वजारोहण जुलूस के साथ धूमधाम से किया जाएगा।
श्री रामलीला कमेटी के दादा गुरु भगवत शर्मा एवं महामंत्री महाराज किशन सेठ ने कहा कि इस वर्ष रामलीला का विशेष आकर्षण श्री राम बारात तथा दशहरा मेला होगा। संस्था के मंत्री डा.संदीप कपूर एवं उपाध्यक्ष विनय सिंघल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नई युवा पीढ़ी भगवान श्रीराम के चरित्र को समझें तथा अपने जीवन में उतारे। बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र अग्रवाल, अंजना चड्ढा, महेश गौड़, कृष्ण खन्ना एडवोकेट, साहिल मोदी, ऋषभ मल्होत्रा, राहुल वशिष्ठ, विशाल गोस्वामी, दर्पण चड्ढा, गोपाल छिब्बर, सुनील वधावन, वीरेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल रहे।