हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनका हाल जाना। विदिता हो कि राकेश वालिया पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी राकेश वालिया के आवास पर पहंुचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मां गंगा व मां मनसा देवी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि राकेश वालिया हरिद्वार की पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ हैं और संतों के कार्यक्रमों में अपनी भागरीदी करते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से संतों की सेवा करते है। मां गंगा व मां मनसा देवी से प्रार्थना है कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। राकेश वालिया और उनके परिवार ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी का स्वागत किया और आभार जताया।