तनवीर
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल सिटी प्राइड में विचार गोष्ठी आयोजित कर किया उनका भावपूर्व स्मरण
हरिद्वार (6 जुलाई) जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर हरिद्वार विधानसभा के तीनों मंडलों के संयुक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल सिटी प्राइड में विचार गोष्ठी आयोजित कर किया उनका भावपूर्व स्मरण किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ने सर्वप्रथम श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी का समूचा जीवन राष्ट्र की एकता व अखण्डता को समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित व कश्मीर में दोहरी व्यवस्था के खिलाफ नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर कश्मीर में पनप रहे अलगाववाद के खिलाफ सर्वप्रथम आवाज उठाई। मदन कौशिक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से ही कश्मीर में प्रवेश हेतु परमिट की व्यवस्था समाप्त हुई। भारत की राजनीति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवाद के सच्चे संवाहक थे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा व भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 के खिलाफ जो अभियान प्रारम्भ किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राष्ट्र को कमजोर करने वाली धारा 370 को समाप्त करने का कार्य किया। राष्ट्रवाद की भावना का जो बीजारोपण श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने लहू से किया था आज उन्हीं के बलिदान का प्रतिफल है कि भारत विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तीनों भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट,तरुण नय्यर, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़ जी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जॉली, विधायक प्रतिनिधि राज कुमार, मोनिका सैनी, सपना शर्मा, निशा नोडियाल, पिंकी चौधरी, प्रीत कमल, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया, सचिन बेनीवाल, नेपाल सिंह,गौरव भाटिया, विशाल खेरवाल, छवि पन्त, सुषमा चौहान, संगीता बंसल, गोमती मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।