सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, रेलवे व कानकोर के अधिकारियों ने आईसीडी पर चर्चा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार 5 अक्तूूबर,। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा रेलवे और कॉनकोर के अधिकारियों का उद्योगों के साथ सिडकुल में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।
डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन, सीनियर डीसीएम फ्रेट मोनू लूथरा, सुधीर कुमार सिंह सीनियर डोम मुरादाबाद रेलवे, कॉनकोर व् एआरटीओ के अधिकारी सत्र में सम्मिलत हुए।

इस दौरान हरिद्वार जिले में आईसीडी की स्थापना और रेलवे माल ढुलाई की बढ़ती दक्षता के विवरण पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्र में भेल के जनरल मैनेजर केबी बत्रा, यूएस मेटल के राज कुमार सुनेजा, एग्रोमेक इंडस्ट्रीज के जतिन अग्रवाल, महिंद्रा और महिंद्रा के गौरव राजपूत, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज रमेश कोमा कुलवार, हीरो राज कुमार, प्राची लैदर अजीत सक्सेना, मुकुल ,राजीव मित्तल युनाइटेड इलेक्ट्रिकल्स सत्र में सम्लित हुए व् आईसीडी डेवलप करने के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन अजय जैन ईप्रो ग्लोबल ने किया।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने सिडकुल के उद्योगों के लिए आईसीडी की आवश्यकता बताई व वर्तमान में हरिद्वार व आस पास आईसीडी सुविधा न होने से उद्योगों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया। रेलवे अधिकारियो व कॉनकोर टीम द्वारा विस्तार से उधोगो के लिए जो सुविधा रेलवे मिनिस्ट्री द्वारा प्रस्तावित है के बारे में विस्तार से समझाया व बताया गया। अजय नंदन, डीआरएम मुरादाबाद ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य हरिद्वार व आस पास के उद्योगों के लिए आईसीडी की स्थापना जल्द से जल्द करना ही है और विभाग उद्योगों के साथ जल्द ही जल्द मिलकर नयी व्यवस्था शुरू करवाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *