हरिद्वार, 12 जून। थाना कनखल पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अभियान के तहत कनखल पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी तूनीनाथ उर्फ टोनी पुत्र सतपाल निवासी काली की ढाल सफेरा बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून को स्मैक समेत दबोच लिया।
उसके कब्जे से 36.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल दीपक, सुनील चौहान शामिल रहे।