तनवीर
हरिद्वार, 12 अगस्त। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एसएमजेएन कालेज में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ विषय पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गयी। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि नशे के उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है।
उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादकता प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है। अतः इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है। कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि आज सभी को नशा तथा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का संकल्प लेा चाहिए। अपने परिजनों को भी मादक उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि तम्बाकू नियत्रंण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। डा.मनोज कुमार सोही नोडल अधिकारी एंटी ड्रग्स क्लब ने कहा कि महाविद्यालय परिसर तम्बाकू सेवन से पूर्णतया मुक्त है।
महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है। इस अवसर डा.तेजवीर सिंह तोमर, डा.जेसी आर्य, विनय थपलियाल, डा.सुषमा नयाल, डा.मोना शर्मा, डा.आशा शर्मा, डा.लता शर्मा, वैभव बत्रा, डा.पल्लवी राणा, डा.मिनाक्षी शर्मा, डा.पूर्णिमा सन्दरियाल, डा.विनीता चौहान, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, डा.पदमावती तनेजा, मोहनचन्द्र पाण्डेय, सहित कालेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।