कांवड़ मेले की आड़ में नशा तस्करी करते तस्कर को किया गिरफतार

Crime
Spread the love

हरिद्वार। धर्मनगरी में कांवड़ मेले की आड़ में नशा तस्करी करने पहुंचे एक तस्कर को जीआरपी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जीआरपी एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस की टीमें कांवड़ मेले के दौरान लगातार रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय हैं। इसी क्रम में मंगलवार को स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख तेजी से पलटा और भागने लगा। टीम में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान रोशन पुत्र मातादीन निवासी झुग्गी 36/154, डेयरी वाला बाग, पश्चिम बिहार, दिल्ली के रूप में हुई।

जीआरपी एसपी तृप्ति भट्ट

तलाशी के दौरान रोशन के पास से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने कबूला कि वह कांवड़ मेले में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों को ऊंचे दामों पर स्मैक बेचने के इरादे से हरिद्वार आया था। एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया।
आरोपी रोशन के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह नवीं फेल है और पहले से ही नशे की लत का शिकार है। अपना नशा पूरा करने के लिए वह चोरी, झपटमारी और अब नशा तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त हो चुका है। दिल्ली के पश्चिम बिहार, सुल्तानपुरी, जनकपुरी, रन्होला, मोतीनगर आदि थानों में उस पर लूट, झपटमारी, चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *