तनवीर
हरिद्वार, 1 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड की रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी बैठक में बोर्ड के विस्तारीकरण एवं सदस्यता को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौतम ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बोर्ड के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज को उससे क्या लाभ मिल सकता है की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड वर्तमान परिवेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों को रोकने एवं महिलाओं को उनके अधिकारों को जानकारी देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। यदि समाज में किसी के साथ गलत हो रहा है।
उसकी सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता बोर्ड के माध्यम से कराई जाए। महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में बहुत सारे वरिष्ठ नागरिक जो बहुत दयनीय स्थिति में है। उनके पास ना कोई सरकारी मदद है और ना ही रहने के लिए आवास है। बोर्ड के माध्यम से ऐसे बेघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्य किए जाएंगे। विक्रम सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ बहुत सारे छोटे बच्चे भी सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं।
हालांकि वह लावारिस नहीं है परंतु ना तो वह स्कूल जाते हैं और ना ही उनकी स्थिति में कोई सुधार देखा जा सकता है। ऐसे बच्चों के लिए भी बोर्ड के माध्यम से सहायता की जा सकती है। बैठक में प्रदेश सलाहकार जितेंद्र चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा, जिला महासचिव निखिलेश चौहान, जिला सचिव जोगिंदर सिंह, डिप्टी चेयरमैन वैभव चौहान, सदस्य दीपचंद, अजय कुमार, पंकज दुबे, आशीष गौतम, दीपचंद आदि उपस्थित रहे।